Coronavirus Update : ऑफिस में Covid-19 केस आने पर बंद नहीं होंगे दफ्तर,नए नियम जारी | वनइंडिया हिंदी

2021-02-14 526


Now, if a corona virus patient is found in an office, then that office or workplace will not be closed. The Union Health Ministry has changed the old rules related to this. The Union Health Ministry has removed the rule of shutting down the office in case of corona infection. The Ministry has issued new Standard Operating Procedure (SOP) regarding offices. According to the new SOP, there is no provision to shut down the office in any case.

अब अगर किसी दफ्तर में कोई कोरोना वायरस का मरीज मिलता है तो उस दफ्तर या कार्यस्थल को बंद नहीं किया जाएगा. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इससे जुड़े पुराने नियमों में बदलाव किया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना संक्रमण मामले सामने आने पर दफ्तर बंद करने का नियम हटा दिया है. मंत्रालय ने दफ्तरों को लेकर नए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) जारी किए हैं. नए SOP के मुताबिक किसी भी मामले में दफ्तर बंद करने के प्रावधान नहीं है.

#Coronavirus #Covid19

Videos similaires